चक्रधरपुर/ बंदगांव प्रखंड के भालूपानी पंचायत के रांगरिंग गांव में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. हरिनाम संकीर्तन का बुधवार को गंधाधिवास के साथ शुभारंभ किया गया.

गुरुवार से हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ. संकीर्तन के आयोजन में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई, समाजसेवी ललित नारायण ठाकुर, तिरथ जामुदा ने पहुंचकर हरिनाम संकीर्तन में भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लिया.
मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा हरिकीर्तन से गांव एवं क्षेत्र में धर्म की स्थापना होती है. लोगों में भगवान के प्रति भक्ति बढती है. जिससे लोगों में सुख एवं शांति मिलती है. उन्होंने कहा प्रत्येक गांव में हरिकीर्तन होना चाहिए. हरिकीर्तन में वे हर तरह का सहयोग देंगे.
हरिकीर्तन के आयोजन में बंगाल के बलरामपुर एवं कुनकी, कोटूवां, जमडीह, सोनुवा कीर्तन मंडली, कुला मंडली, गोपालपुर कीर्तन मंडली, कीर्तन मंडली रांगरिंग में हरिनाम संकीर्तन का गायन कर लोगों का मन मोहा एवं लोगों में भक्ति की गंगा बहाई. हरिकीर्तन में महाभंडारा का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम आयोजन करने में मुख्य रूप से ग्राम मुंडा त्रिनाथ प्रधान, प्रल्हाद प्रधान, पितवास प्रधान, गोपीनाथ प्रधान, अमरनाथ प्रधान, लीलाधवज प्रधान, रूद्र प्रताप प्रधान, गौरी प्रधान, अशोक प्रधान समेत समस्त ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा.
