चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर स्थानीय रेलवे हरिजन बस्ती स्थित साईं मंदिर में साईं पूजन के साथ भोग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर विधायक सुखराम ने मंदिर में पहुंचकर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया.

इस दौरान उनके साथ झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य भी मौजूद थे. बता दें कि गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में साईं मंदिर में सुबह साईं पूजन के साथ कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया. वहिं दोपहर में भोग वितरण एवं संध्या में आरती के बाद पुनः भोग वितरण कार्यक्रम रखा गया है. इसके साथ ही कल दोपहर 1 बजे साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी.
इस आयोजन में जोनी मुखी, अविनाश मुखी, गणेशp मुखी, तापोश प्रधान, प्रमोद मुखी, विनय मुखी, हस्ती मुखी, सावन मुखी, अमर मुखी, कारण मुखी, सल्लू मुखी, अनिल मुखी, कुमारी मुखी, जुली मुखी, विशाल मुखी के साथ समस्त साईं परिवार सहयोग है.
