चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verna आज गुरूद्वारा गुरु सिंह सभा में सिखों के पांचवे गुरु अर्जन देव जी महाराज का 417 वां शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया, सोमवार की सुबह से चल रहे पाठ की आज समाप्ती के बाद संगत के बीच प्रसाद का वितरण किया गयाl.

विज्ञापन
वहीं पवन चौक के अलावा, भगत सिंह चौक व कपडा पट्टी में भी सिंख समुदाय के लोगों द्वारा शरबत व चने का वितरण किया गया. इस दौरान महिला, पुरुष व बच्चों ने शरबत का सेवन किया. इस दौरान सरदार गुरदीप सिंह ने अर्जुन देव महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला.

विज्ञापन