चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma कुलीतोडांग पंचायत के कुलीतोडांग गांव के गुटुसाई टोला में पिछले कई महीनों से 25 केवी ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था. इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया माझीराम जोंको ने विभाग व सांसद गीता कोड़ा को दी. सांसद ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग निर्देशित किया कि अविलंब ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर दिया जाए.
अंततः विभाग द्वारा ग्रामीणों को सोमवार को नया ट्रांसफार्मर दिया गया. जिसका आज विधिवत रूप से पूजा- अर्चना कर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विजय सामड, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य अमित मुखी और मुखिया माझीराम जोंको ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि आज के समय में बिजली की जरूरत हरेक व्यक्ति को है और सांसद श्रीमती गीता कोड़ा जी का प्रयास ही है कि कोई भी गांव या टोला अंधेरे में न रहे और क्षेत्र के सभी खराब ट्रांसफार्मरों को अविलंब बदलने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड ने सांसद श्रीमती गीता कोड़ा को धन्यवाद देते हुए कहा कि सांसद गीता कोड़ा ने जिस तत्परता के साथ ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर दिया वह काबिलेतारिफ है. उन्होंने कहा कि सांसद गीता कोड़ा चक्रधरपुर विधानसभा के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और आनेवाले समय में निश्चित ही चक्रधरपुर विधानसभा में कई विकास कार्य देखने को मिलेंगे.
नया ट्रांसफार्मर लगने से कुलीतोडांग के ग्रामीण काफी खुश थे और उन्होंने नये ट्रांसफार्मर लगने पर सांसद गीता कोड़ा के प्रति आभार प्रकट किया. इस अवसर पर कांग्रेस कुलीतोडांग पंचायत अध्यक्ष गोपाल पुरती, उदय जोंकों, बुधन सिंह जोंकों, रांदो जोंको, श्याम जोंको, राजेश जोंको, दुंबी जोंको, सोमा जोंको, डोरसोना पुरती आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे.