चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik मसीही समाज की ओर से शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया. इस अवसर पर चक्रधरपुर की पोटका स्थित ख्रीस्त राजा गिरजाघर में प्रार्थना हुई. शुक्रवार दोपहर में प्रभु यीशू का क्रूस मरण, पवित्र क्रूस की उपासना की गई.यह झांकी यूथ ग्रुप द्वारा निकाला गया.इसके अलावा मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशू का क्रूस रास्ता का मंचन किया. इस दौरान पहले स्थान से लेकर 14वें स्थान तक मतलब प्राण दंड के लिए प्रभु यीशु को कंधे पर क्रूस लादने से कर सूली में चढ़ने तक का प्रस्तुति दिखाई गई.इसमें सिरीनी सिमोन क्रूस ढोने में मदद दिखाया गया था.
सिपाही यीशु के कपड़ों को उतारते हैं.वह क्रूस पर ठोके जाते हैं और उसी पर वह अपना प्राण त्याग देते हैं. इससे पहले यीशु तीन बार क्रूस से गिरते हैं. वेरोनिका यीशु का चेहरा पोछती है, यीशु अपनी दु:खी माँ से मिलते हैं. इस प्रकार नाटक का मंचन कर प्रभु यीशू का क्रूस मरण का चित्रण किया गया. इसके बाद गिरजाघर में पल्ली पुरोहित फादर पौलुस बोदरा, फादर पुथु माई राज एवं ब्रदर बारजो ने पुण्य शुक्रवार का मिस्सा सम्पन्न किया. जहां बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग उपस्थित हुए.
इस मौके पर मुख्य रूप से चक्रधरपुर के कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जगरानी,सिस्टर अनिमा, सिस्टर ब्रिजीत, सिस्टर तेरेसा, सिस्टर उर्सुला, सिस्टर कलिस्ता, सिस्टर जसिंता, सिस्टर तेरेसा ब्रदर थॉमस बारजो, माइकल सुरीन, बिमल तोपनो, टेरेंस सल्वाडोर, फिली ऑलेरी, अन्थोनी फर्नान्डो, आरई अन्थोनी, सुज़्ज़ाना माइकल, गला डस, जैसन समेत बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग उपस्थित थे.