चाईबासा/ Jayant Pramanik भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के बाद सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा बुधवार को चक्रधरपुर पहुंचे. इसे लेकर पूर्व से की तैयारी के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री का जगह- जगह स्वागत किया.
इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को फूलों का माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर भाजपा में शामिल होने की बधाई दी. वहीं चक्रधरपुर पहुंचने पर सांसद गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री ने सबसे पहले चक्रधरपुर के प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक के समीप राजा अर्जुन सिंह व भगत सिंह चौक में भगत सिंह की प्रतिमा व पवन चौक पर शहीद पत्रकार पवन शर्मा की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
पवन चौक पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतीशबाजी भी की. साथ ही बाजे- गाजे के साथ सांसद गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस दौरान सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड के सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी के नेतृत्व में क्षेत्र में संगठन को मजबूत किया जाएगा. पार्टी कार्यकर्ता अभी से ही उत्साहित है. आगामी चुनाव में भाजपा अवश्य ही जीत दर्ज करेगी. इससे पहले रांची से चक्रधरपुर आने के क्रम में बंदगांव में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का स्वागत किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मधु कोड़ा जिंदाबाद, गीता कोड़ा जिंदाबाद के जमकर नारे भी लगाये. इस मौके पर पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार मेलगांडी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य मालती गिलुवा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सुरेश साव, रुपेश साव, संजय पासवान, शेष नारायण लाल, परविंदर चौहान समेत पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के समर्थक व बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
झारखंड में ठगबंधन की सरकार: गीता कोड़ा
झारखंड में कांग्रेस व झामुमो की गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन की सरकार चल रही है. कांग्रेस व झामुमो ने आदिवासियों के नाम पर लोगों से वोट लिया. आदिवासियों का विकास करेंगे कहा गया, लेकिन क्षेत्र में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. सरकार के पास युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है, पढ़े- लिखे युवा सड़कों पर है. परीक्षा का पेपर लीक किया जा रहा है. क्षेत्र में ऐसे कई प्रकार के मुद्दें, जिसे लेकर आगामी चुनाव में हम जनता के बीच जाएंगे.