चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के एक युवक द्वारा विभिन्न क्षेत्र के बेरोजगारों को ओड़िशा के कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. सभी बेरोजगारों को 16 जुलाई (रविवार) को चक्रधरपुर शहर के मारवाड़ी हाई स्कूल पास पोड़ाहाट स्टेडियम में जमा होने को कहा गया था, जहां से बस के माध्यम से बेरोजगारों को ओड़िशा भेजना था. जब काफी इंतजार करने के बाद भी बेरोजगारों को लेने के लिए बस नहीं पहुंची, तो युवकों ने हंगामा करना शुरू किया. घटना की सूचना पुलिस को हुई तो थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार मौके पर पहुंच और आरोपी को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी निवासी बागुन बानसिंह ने ओड़िशा के जाजपुर में टीएसपी कलिंगनगर प्रोजेक्ट कंट्रक्शन में नौकरी देने को लेकर झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के 370 बेरोजगारों से 1245 रुपए करके वसूली की थी. नौकरी के लिए आवेदन भी निकाला था, जिसे उन्होंने युवाओं में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया था. ठगी के आरोपी ने सेफ्टी कार्ड, मेडिकल और यात्रा शुल्क के नाम बेरोजगारों से 1245 रुपए ऑनलाइन वसूली की थी.
इसमें कुछ युवाओं ने ऑनलाइन तो कुछ ने केश पेमेंट किया है. रविवार देर रात करीब 10:00 बजे जब बस पोड़ाहाट स्टेडियम नहीं पहुंची तो युवाओं ने हंगामा किया. जब ठगी करने वाला बागुन बानसिंह ज़बाब नहीं दे पाया तो युवाओं ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार पोड़ाहाट स्टेडियम पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए आरोपी बागुन बानसिंह को हिरासत में ले लिया. इधर, थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि सिलफोड़ी निवासी बागुन बानसिंह ने 370 युवाओं से नौकरी देने के नाम पर 1245 रुपए करके वसूली की है, जिसकी शिकायत होने पर उन्हें थाना लाया गया है. पूछताछ की जा रही है.