चक्रधरपुर/ पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में सोंगरा और केरा वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. हालांकि, वन कर्मियों को देख चालक समेत लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गया. जब्त लकड़ी की कीमत 15 से 20 हजार बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट वन क्षेत्र के सोंगरा वन क्षेत्र पदाधिकारी ललन कुमार और केरा वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि चक्रधरपुर थाना के बूढ़ीगोड़ा से अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही है. सूचना महत्वपूर्ण थी इसलिए पोड़ाहाट वन क्षेत्र के पदाधिकारियों ने शुक्रवार की रात एक टीम का गठन कर रवाना कर दिया.
वन विभाग की टीम रात भर रिफ्यूजी कॉलोनी से लेकर सिलफोड़ी फाटक तक गस्ती कर रही थी. शनिवार सुबह लगभग 8 बजे चक्रधरपुर थाना के सीलफोडी़ फाटक के पास के पास लकड़ी माफिया ट्रैक्टर में लकड़ी लोड करके प्लास्टिक बांध कर ला रहे थे. इसी दौरान वन विभाग की टीम ने अपनी गाड़ी को रोकी तो लकड़ी माफिया ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए. बाद में वन विभाग ने उक्त ट्रैक्टर की जांच पड़ताल की तो सिमल का लकड़ी भरा 3 पीस बोटा बरामद किया गया. वन विभाग ने ट्रैक्टर को जब्त कर चक्रधरपुर ले आई. बाद में वन विभाग ने लकड़ी की जांच पड़ताल की तो लगभग 15 से 20 हजार रुपए बताया. वन विभाग ने अज्ञात लकड़ी माफिया और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.