चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma रांची- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 (ई) पर चाईबासा मुफस्सिल थाना अंतर्गत बैका गांव के पास वैगनआर गाड़ी के दुर्घटना होने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार झिंकपानी से कुछ लोग कराईकेला वैगनआर एक चारपहिया गाड़ी से आ रहे थे.
जब गाड़ी चाईबासा मुफस्सिल थाना अंतर्गत बैका गांव के पास तेज रफ्तार से गुजर रहा था तभी कार का पिछला चक्का टूट गया. जिससे देवेंद्रनाथ कालिंदी तथा मझला कालिंदी की मौत हो गई, जबकि साहबो कालिंदी तथा जितेन कालिंदी गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मजदूर नेता सिकंदर जामुदा, उमाशंकर गिरि, फूलन देव गिरि पहुंचे और घायलों को पुलिस की मदद से चक्रधरपुर अनमंडल अस्पताल लाया गया. वहीं सूचना पाकर सदानंद होता, दिनेश जेना अस्पताल पहुंचे. जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया गया.