चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma चक्रधरपुर प्रमंडल अंतर्गत ग्राम इंदिरा कॉलोनी में कोल्हान डिजिटल लाइब्रेरी ग्रुप द्वारा जरूरतमंदों के लिए संचालित लाइब्रेरी में बिजली विभाग की तरफ से झारखंड सरकार की ब्याज माफी योजना और झारखण्ड सरकार की 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी गई.
जानकारी मुख्य रूप से सहायक विद्युत अभियंता मनोहरपुर सुभाष प्रसाद ने दी. साथ ही वहां मौजूद छात्र- छात्राओं को इसकी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया गया. इसके साथ ये भी जानकारी दी गई कि 30 जून तक ही बिजली बिल ब्याज माफी का लाभ मिलेगा. बिजली की बचत, बिजली के बिल का समय से निरन्तर भुगतान इत्यादि की भी जानकारी दी गई.
छात्र- छात्राओं ने बिजली बिल ब्याज माफी एवं 100 यूनिट मुफ्त बिजली को घर- घर तक पहुंचाने की भी बात कही. बिजली विभाग के संवेदक मेसर्स शेखर प्रसाद के शनि कुमार की तरफ से लाइब्रेरी में जरूरतमंद छात्र- छात्राओं की डिजीटल पढ़ाई के लिए कंप्यूटर सेट दिया और आगे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान कोल्हान के लाइब्रेरी मैन संजय कच्छप, चक्रधरपुर डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित खलखो, सहायक विद्युत अभियंता कफील अंसारी, कनीय विद्युत अभियंता खूंटपानी अजय हंस, कुशल श्रमिक रवि सोय, एवं विद्युत विभाग के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.