चक्रधरपुर: पैगंबर- ए- इस्लाम हजरत मुहम्मद के यौम- ए- पैदाइश पर चक्रधरपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी की जुलूस- ए- मोहम्मदी धूमधाम से निकाली गई. चक्रधरपुर के बांग्लाटांड, दनदासाई, मुजाहिद नगर, वार्ड नंबर 10, पापड़ हाता, चांदमारी, देवगांव आदि जगहों से बच्चे, जवान एवं बूढ़े सहित काफी तादाद में लोग जुलूस- ए- मोहम्मदी में शामिल हुए. सभी जगह से भ्रमण करते हुए पवन चौक होते हुए असलम चौक पहुंच कर एकत्रित हुए.

वहीं असलम चौक में जुलूस- ए- मोहम्मदी में पीपल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाज सेवी डॉ. विजय सिंह गागराई शामिल हुए. जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनका इस्तकबाल किया और गले मिलकर उन्हें ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी. उन्होंने भी सभी को ईद मिलादुन्नबी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. वहीं उन्होंने कहा पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाह अलेहे वसल्लम की पूरी जिदंगी मानवता की सेवा में गुजरी है. उन्होंने बिगड़ती हुई सामाजिक दशा को सुधारने में महत्वपूर्व भूमिका अदा की. उन्होने बुराईयो के खिलाफ एक पहल की और लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाया. पूरी दुनिया में मोहब्बत, अमन शांति, भाईचारा का संदेश दिया. वहीं जुलूस- ए- मोहम्मदी में जगह- जगह खिचड़ा, शरबत, मिठाई आदि का वितरण किया गया.
