चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लट्टू उरांव कल्याण समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मंगलवार को चक्रधरपुर विधायक सह लट्टू उरांव कल्याण समिति के संरक्षक सुखराम उरांव द्वारा अपने आवास में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दि गई.
दुर्गा पूजा के अवसर पर इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक सुखराम उरांव ने बताया कि, दुर्गा पूजा की शुरुआत 20 अक्टूबर से हो रही है. 20 अक्टूबर से ही तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. 20 अक्टूबर सप्तमी के अवसर पर विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है. 21 अक्टूबर महा अष्टमी के अवसर पर झूमर प्रतियोगिता तथा 22 अक्टूबर महानवमी के दिन छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 9 राज्यों से आए हुए मेहमान कलाकार भी अपने- अपने कला का प्रदर्शन करेंगे.
वही विधायक श्री उरांव ने कहा कि 2005 से लड्डू उरांव कल्याण समिति के द्वारा बनमालीपुर में दुर्गा पूजा आयोजित किया जाता है. इस पूजा के दौरान तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. क्षेत्र के कलाकारों को पूरे जिले में कोई बड़ा मंच उपलब्ध नहीं हो पाता है. इसी को लेकर लड्डू उरांव कल्याण समिति द्वारा पहल करते हुए एक बड़ा मंच उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके माध्यम से प्रतिभावान युवक और युवतियां अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.
वही श्री उरांव ने कहा कि दो वर्षों के कोरोना काल के बाद विगत वर्षों से लड्डू उरांव कल्याण समिति भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया था, मगर इस वर्ष भव्य पंडाल का निर्माण नहीं किया जाएगा. इसके स्थान पर विशेष पूजा पाठ, सजावट एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही चक्रधरपुर में आयोजित होने वाले सभी पूजा पंडालों को सहयोग किया जाएगा.
*लड्डू उरांव कल्याण समिति के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम*
*20 अक्टूबर सप्तमी को आयोजित कार्यक्रम*
1. विधानसभा स्तरीय छाऊ नृत्य प्रतियोगिता, इसमें प्रथम पुरस्कार – 50000/-, द्वितीय पुरस्कार – 40000/- , तथा तृतीय पुरस्कार – 30000/-
2. विधानसभा स्तरीय सोलो डांस प्रतियोगिता, प्रवेश शुल्क 1000 रुपये, प्रथम पुरस्कार – 30000/- , द्वितीय पुरस्कार – 20000/- तथा तृतीय पुरस्कार – 10000/-
3. विधानसभा स्तरीय ग्रुप डांस प्रतियोगिता, प्रवेश शुल्क 2000 रुपये, प्रथम पुरस्कार – 50000/- , द्वितीय पुरस्कार – 40000/- तथा तृतीय पुरस्कार – 30000/-
4. विधानसभा स्तरीय किड्स प्रतियोगिता (12 वर्ष से काम आयु के बच्चे), प्रवेश शुक्ल – 500/- , प्रथम पुरस्कार 15000/- , द्वितीय पुरस्कार 10,000/- तथा तृतीय पुरस्कार 5000/-
5. विधानसभा स्तरीय लोक नृत प्रतियोगिता, कुल टीम 12, प्रवेश शुल्क 1000 रुपये, समय 15 मिनट, प्रथम पुरस्कार – 40000/- , द्वितीय पुरस्कार – 30000/- तथा तृतीय पुरस्कार – 20000/-
*21 अक्टूबर महा अष्टमी को आयोजित कार्यक्रम*
1. झूमर प्रतियोगिता में कुल तीनो की संख्या 6, प्रवेश शुल्क 10000/- समय 1 घंटा, प्रथम पुरस्कार 150000/- द्वितीय पुरस्कार 100000/- एवं तृतीय पुरस्कार 50,000/-
*22 अक्टूबर महा नवमी को आयोजित कार्यक्रम*
1. छाऊ नृत्य प्रतियोगिता कुल टीमों की संख्या 16, प्रवेश शुल्क 5000/-, समय 30 मिनट, प्रथम पुरस्कार 100000/-, द्वितीय पुरस्कार 75000/-, तृतीय पुरस्कार 50,000/-
2. लोक नृत्य प्रतियोगिता, कुल टीमों की संख्या 12, प्रवेश शुल्क 2000/-, समय 20 मिनट, प्रथम पुरस्कार 50000/-, द्वितीय पुरस्कार 40000/- तथा 30000/-