चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik अनुमंडल के पोड़ाहाट स्टेडियम में रविवार को पीपल्स वेल्फेयर एशोशियन द्वारा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के उत्थान, विकास व नवनिर्माण पर परिचर्चा सह जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने झारखंड के वीर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस जनसभा के मंच से एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया मगर किस पार्टी से लड़ेंगे इसकी घोषणा नहीं की. वे यहां पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे थे और पारंपरिक आदिवासी नृत्य भी किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति को यदि बचाना है तो हमें एकजुट होना होगा. स्टेडियम में पांच हजार से भी ज्यादा की भीड़ जुटी थी. जनसभा में चक्रधरपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से जुटे मानकी- मुंडा, डाकुवा, पंचायत समिति सदस्य को पौधा और शॉल देकर सम्मानित किया गया.
जनसभा में पहुंची चक्रधरपुर के माहुलपानी गांव की महिला सरिता महतो ने कहा कि डॉ० विजय सिंह गागराई के प्रयास से मेरा ऑपरेशन मेरा सफल हुआ. महिला ने यह भी कहा कि मैं डायलिसिस पर थी मगर आज यदि मैं जीवित हूं तो उसके पीछे डॉ विजय सिंह गागराई का हाथ है. उन्होंने डॉ गागराई के प्रति आभार जताया.
मौके पर चक्रधरपुर के पूर्व विधायक बहादुर उरांव, खरसावां विधायक की धर्म पत्नी बसंती गागराई, श्यामा सुंदर महतो, शिक्षाविद सह जिला परिषद उपाध्यक्ष परबल महतो, हारु मुंडा, थोमस पूर्ति, अनवर खान, समाजसेवी सिकंदर जामुदा, साहित्यकार डोबरो बिरयुली, गिरिराज सेना के प्रमुख उमाशंकर गिरि, प्रबीर प्रामाणिक आदि उपस्थित थे.