चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट (DMFT) के तहत चक्रधरपुर प्रखण्ड के मेरमेरा गांव में आदिवासी टोला जाने वाली सड़क में नागेश्वर प्रधान के घर से रान्दो कान्डेयांग के घर तक 400 फीट गार्डवाल एवं 500 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को सांसद गीता कोड़ा द्वारा किया गया. गार्डवाल एवं पीसीसी सड़क का निर्माण लघु सिचाई विभाग द्वारा 33,01,880 रुपए की लागत से किया जाएगा. जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा.
शिलान्यास के दौरान संसद गीता कोड़ा ने कहा कि, जिला खनिज फंड के द्वारा जिला में लगातार कई विकास कार्य हो रहे है, जो एक अच्छी पहल है. क्योंकि सिंहभूम जैसे पिछड़े जिले में गांव ग्राम में पक्की सड़कें व पक्की नालियों का निर्माण होना विकास का नया पैमाना है. इसके साथ ही डीएमएफटी से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी कई कार्य किए जा रहे है. हमलोग चाहते है कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का और भी अधिक इस्तेमाल हो, खासकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में. क्योंकि जिले में फंड काफी है लगभग 700 से 800 करोड़ रुपये, बस सही से इसका इसका इस्तेमाल हो और गुणवत्ता पूर्ण सड़के बनने. क्योंकि कुछ दिनों पहले शिकायतें भी आ रही थी की कहीं- कहीं गुणवत्तापूर्ण सड़कें नही बन रही है, ऐसा नही होना चाहिए. यह फंड जिला के विकास के लिए है. इसके साथ ही पेयजल के लिए डीएमएफटी से टेंडर हुआ था मगर बरसात के कारण रुक गया है.
मौके पर झामुमो नेत्री मोनिका बोइपाई, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अम्बु राय चौधरी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड, जिला परिषद मीना जोंको, विजयंत पूर्ति के साथ ग्रामवासी मौजूद थे.