जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
आजादी के अमृत महोत्सव पर चक्रधरपुर मंडल ऐसे रिटायर रेल कर्मचारियों को 20 ग्राम चांदी का सिक्का देगा, जिनकी उम्र 75 वर्ष है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर यह योजना बनी है. इससे चक्रधरपुर मंडल से रिटायर रेल कर्मचारियों को खुद कार्मिक कार्यालय में जाकर सर्विस बुक की फोटो कॉपी जमा करनी होगी. रिटायर कर्मचारियों की सूचना के लिए विभिन्न स्टेशनों की कार्मिक कार्यालय को यह जानकारी दी गई है, ताकि रिटायर रेल कर्मचारी आवेदन दे सकें.
रेलवे स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 75 वर्ष उम्र के रिटायर सभी कर्मचारियों को मुख्यालय में बुलाकर 20 ग्राम का चांदी का सिक्का देगा. रेलवे की पहल से रिटायर कर्मचारियों में उत्साह है कि पहली बार विकास में सहयोग के लिए पुरस्कार मिलेगा. मेंस कांग्रेस के दक्षिण पूर्व जोन महासचिव शशि मिश्रा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर रेलवे से रिटायर कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की पहल पहली बार हो रही है. इसके पूर्व रेलवे कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं दिया गया था.
*हर घर तिरंगा के डिजिटल अभियान से जुड़ रहें कर्मचारी*
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा का डिजिटल अभियान शुरू है. हर घर तिरंगा के प्रति जागरूकता के लिए सरकार ने नई वेबसाइट बनाई है, ताकि लोग घर बैठे अपने स्मार्टफोन से देशभक्ति का प्रदर्शन कर सकें. इससे तिरंगे के निशान पर क्लिक कर लोग शपथ ले रहे हैं कि घर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाएंगे.
शपथ लेने पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट मिल रहा है, जो युवाओं व महिलाओं को हर घर तिरंगा के लिए प्रेरित कर रहा है. हर घर तिरंगा डिजिटल अभियान 22 जुलाई से शुरू है, जिसकी वेबसाइट 5 अगस्त तक खुली रहेगी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों से देशभक्ति प्रदर्शित करने के लिए अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील के साथ शपथ लेकर जश्न मनाने का आग्रह किया है, जिसमें रेल मंडल के कर्मचारी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं.