चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma चक्रधरपुर प्रखंड के केन्दों पंचायत के देवगांव में 22 अप्रैल से 24 प्रहर हरिसंस्कृतन का आयोजन किया गया है. जिसके दूसरे दिन अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी के साथ कई भाजपाई हरिसंस्कृतन में सम्मिलित हुए. इस मौके पर सभी ने भगवान राधा कृष्ण का आशीर्वाद लेकर हरिसंस्कृतन का आनंद लिया. जसके बाद उपस्थित सभी भाजपाइ भंडारा में पहुँचकर प्रसाद भी ग्रहण किया.

विज्ञापन
बता दे कि चक्रधरपुर प्रखंड के केन्दों पंचायत अंतर्गत देवगांव में प्रत्येक वर्ष हरिसंस्कृतन का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर भाजपा चाईबासा नगर प्रभारी शेष नारयण लाल, संजय पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, वीरेंद्र राय, बजरंग महानंद, शशि रजक, पवन ख़िरवाल के साथ कई लोग मौजूद थे.

विज्ञापन