चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma केरा- जानुगबेड़ा के बीच ब्राह्मणी नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर तिलोपदा गांव के ग्रामीण मंगलवार को विधायक आवास पहुंचे. गांव के लोगों ने मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाले केरा- जानुगबेड़ा के बीच ब्राह्मणी नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर विधायक सुखराम उरांव को ज्ञापन भी सौंपा.
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी तिलोपदा गांव के निकट स्थित जानुमबेड़ा टोला के पास ब्राह्मणी नदी पर पुल न होने के कारण मुख्य सड़क से कटा हुआ है. जिस कारण बारिश के समय में शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधित समस्या, रोजमर्रा के कामकाज में लोगो काफी परेशानी होती है.
वहीं ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि नए सिरे से पुल की स्वीकृति की जा रही है. पुल का निर्माण 2023/24 के बजट से किया जाएगा. जिसके लिए विभाग को पत्र लिखा जा चुका है.
बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बिरेंद्र राम पर हुई कारवाई के बाद अनेकों पुल निर्माण का कार्य बाधित हो गया था. जिसमें केरा- जानुगबेड़ा वाले पुल निर्माण का भी कार्य था.