चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik : चक्रधरपुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के क्यापता गांव में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका पाया गया. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक की पहचान चक्रधरपुर के चांदमारी निवासी देवा गुप्ता का पुत्र 36 वर्षीय रितेश गुप्ता के रुप में की गई. रितेश चक्रधरपुर के थाना रोड निवासी किशन गड़ोड़िया के गड़ोड़िया ट्रेडर्स में काम करता था. वह बुधवार को सुबह 11 बजे अपने घर से बड़ाबाम्बो तकादा में जाने की बात कहते हुये घर से निकला था.
देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की. परिजनों ने उसके फोन नंबर पर कॉल किया पर फोन बंद था. इधर, परिजनों को किसी ने सूचना दी कि रितेश का शव फंदे से लटका पाया गया है. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पाया कि रितेश का पैर बंधा हुआ है वहीं घटना स्थल के समीप रितेश का बैग, पर्स, गाड़ी की चाभी व अन्य सामान पड़ा हुई है.
इसके अलावा झाड़ियों में शव को घसीटने के निशान पाए गए है जिससे परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. इधर घटना की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, गिरिराज सेना के संरक्षक उमाशंकर गिरि, भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संजय पासवान, समाजसेवी सिकंदर जामुदा समेत बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पहुंचे.वहीं पूर्व विधायक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दिये जाने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं परिजनों व स्थानीय लोग की मांग पर डॉग स्कॅवायड की टीम भी पहुंची थी.