चक्रधरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिले के अति उग्रवाद प्रभावित गोइलकेरा थानांतर्गत कुईड़ा गांव के पास के जंगल व पहाड़ी में सोमवार की सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के एक एएसआई घायल हो गए. जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट में एएसआई को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है. पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवान इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रहे हैं.
बता दें कि पिछले बुधवार को नक्सलियों के साथ पुलिस जावनों की मुठभेड़ हो गई थी. जिसमे डिप्टी कमांडेंट दीपक तिवारी को हाथ में गोली लगी थी. जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके रांची भेजा गया था. वहीं गोइलकेरा क्षेत्र में जंहा मुठभेड़ हुई थी, पुलिस उस क्षेत्र को सील करके सर्च ऑपरेशन चला रही है.
मालूम हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है. विगत 27 मई से अभियान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र एवं गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.