चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik : पवित्र चैती छठ में रविवार को श्रद्धा व भक्ति के बीच अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया. इस मौके पर शहर के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर सूर्य देवता की आराधना कर छठ मईया को अर्घ्य दिया. रविवार को आस्था का महापर्व चैती छठ के अवसर पर पारंपरिक लोक गीत कांच के बांस के बहंगी लचकत जाये…..और गोड़वा दुखइले रे…..डेरवा पिरेइलेक जैसे सुमधुर गीतों के साथ महिला-पुरूष और बच्चे शाम लगभग साढ़े चार बजे छठ नदी घाट के लिए छठव्रती के साथ निकल पड़े.


छठव्रतियों के साथ परिवार के लोग सूपा में प्रसाद लिये माथे पर रखकर घाट चल रहे थे. शहर के पुरानी बस्ती स्थित छठ नदी घाट के अलावे थाना नदी स्थित मुक्तिनाथ महादेव छठ घाट और दंदासाई स्थित राजबाड़ी घाट सहित पोड़ाहाट अनुमंडल के विभिन्न नदियों पर छठ का पहला अर्घ्य दी गयी. चार दिनों तक चलने वाली सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ रविवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन होगा.
