चक्रधरपुर/ शहर की निगरानी के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसका कंट्रोल रूम चक्रधरपुर थाना में स्थापित किया गया है. जिसका लोकार्पण सोमवार को विधायक सुखराम उरांव, जिला उपायुक्त अन्नय मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ रीना हांसदा, डीएसपी कपिल चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी उपस्थित थी.
विधायक सुखराम उरांव ने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने व कंट्रोल रूम की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जिला प्रशासन धन्यवाद की पात्र है. एक छोटे से कमरे से पूरे शहर की अब कंट्रोलिंग होगी. डीसी अन्नय मित्तल ने कहा कि पूरे शहर को सीसीटीवी से कंट्रोल करने की योजना पहले से की जा रही थी. जिसे अब पूरा कर लिया गया है. बहुत ही हाईटेक तरीके से शहर की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे व कंट्रोल रूम के रखरखाव भी समय- समय पर किया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके. इस दौरान एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगने व कंट्रोल रूम बनाये जाने से घटना व क्राइम पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा.
सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने वाले व कंट्रोल रूम की देखरेख करने वाली एजेंसी के अधिकारियों ने कंट्रोल रूम के सिस्टम, जगह- जगह लगाए गए कैमरे से निगरानी, कैमरे के समीप से उद्घोष कराने की सिस्टम इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि शहर में विभिन्न जगह पर लगभग 96 कैमरे लगाए गए हैं. बिजली नहीं रहने पर भी यह सारे कैमरे बेहतर तरीके से काम करेंगे. इसकी निगरानी कंट्रोल रूम से ही होगी. भविष्य में कंट्रोल रूम को दूसरे जगह पर शिफ्ट करने की भी योजना है. साथ ही अगर जरूरत पड़े तो अन्य जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे. इस मौके पर चक्रधरपुर के थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो, चक्रधरपुर थाना के अन्य अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे.