चाईबासा/ Jayant Pramanik सिंहभूम संसदीय सीट के लिए सोमवार को मतदान डाले गए. इस लोकसभा सीट में करीब 66.11 फीसदी मतदान होने की सूचना है, जो पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में करीब 4 फीसदी कम कम रही. इस लोकसभा में एक ऐसा भी बूथ रहा जहां एक भी वोट नहीं डाले गए, जो कहीं न कहीं जिला प्रशासन सरकार और जनप्रतिनिधियों की नाकामी दर्शाता है.
विज्ञापन
आपको बता दें कि चक्रधरपुर विधानसभा के बरकानी गांव में बने बूथ संख्या 83 में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. पुलिस- प्रशासन और पीठासीन अधिकारियों के लाख मनाने के बाद भी ग्रामीण टस से मस नहीं हुए. यहां सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक एक भी मतदाताओं ने यहां वोट नहीं दिया. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ग्रामीणों की ये नाराजगी किसके सर जीत का सेहरा बांधती है और किसे सत्ता से बेदखल करती है.
विज्ञापन