सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, पोड़ाहाट अनुमंडल की एसडीओ रीना हांसदा, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा, उप प्रमुख विनय कुमार प्रधान उपस्थित थे.
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न सामाजिक संस्था की ओर से लगभग 27 स्टॉल लगाए गये थे. जहां लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी गई.
इस अवसर पर मौजूद विधायक सुखराम उरांव ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला प्रारंभ किया है. यह आगामी दिनों में पंचायत स्तर पर भी आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य के लिए सबसे बड़ी सम्पत्ति होती है. अगर हम स्वस्थ्य हैं तभी कोई कार्य कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाना चाहती है.
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के दौरान अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा ने अस्पताल द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं के बारे में बताया.
इस अवसर पर विधायक सुखराम उरांव व एसडीओ रीना हांसदा ने सभी स्टॉलों का जायजा लिया. स्वास्थ्य मेला के दौरान फाइलेरिया किट, पोषाहार किट इत्यादि का भी जरुरतमंदों के बीच वितरण किया गया.
इस अवसर पर बीपीआरओ मनोज कुमार सिन्हा, अनुमंडल अस्पताल के डॉ. नंदू होनहागा, सीनियर एएनएम कुमारी इंदिरा के अलावे अनुमंडल अस्पताल के अन्य डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, विभिन्न सामाजिक संस्था के अधिकारी, सदस्य, स्कूली बच्चें व स्थानीय लोग मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur