चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शनिवार को चक्रधरपुर विधानसभा अंतर्गत पोड़ाहाट स्टेडियम में संकल्प यात्रा को संबोधित करने पहुंचे. इस मौके पर चक्रधरपुर में पारंपरिक लोकनृत्य व गाजे- बाजे के साथ उनका अभिनंदन किया गया. संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार काम करने के लिए बनी ही नहीं. ये ठगबंधन सरकार केवल परिवार के साथ मिलकर राज्य को लूटने के लिए, भ्रष्टाचार के लिए बनी है जो दिखाई पड़ रहा है. हर साल पांच लाख नियुक्ति नहीं तो बेरोजगार भत्ता देने की बात करके सत्ता में आई हेमंत सरकार का नियुक्ति वर्ष नहीं आया. जबकि इस सरकार के चार वर्ष पूरे होने वाले हैं. सरकार की उपलब्धियां राज्य में अपराध, लूट और भ्रष्टाचार है. हेमंत सरकार में जनता भयभीत और अपराधी, लुटेरे, दलाल, बिचौलिए बेखौफ हैं. बहन बेटियों को पेट्रोल छिड़क कर टुकड़ों- टुकड़ों में काटकर मारा जा रहा है. राज्य से बालू की तस्करी बिहार, बंगाल, दिल्ली, मुंबई को हो रहा और राज्य की पुलिस नदी से घरेलू काम के लिए बालू उठाने वाले को पकड़कर जेल भेज रही है. हेमंत सोरेन ने पुलिस को अपराधियों पर कारवाई के लिए नहीं बल्कि वसूली के लिए लगा दिया है.
बाबूलाल ने कहा कि थाना, ब्लॉक, डीसी ऑफिस, सचिवालय सब जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. बिचौलिए दलाल हावी है. गरीब को मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए भी हजारों रुपए घूस देने पड़ रहे. पदाधिकारी डंके की चोट पर घूस मांगते हैं और बोलते हैं देकर आए हैं तो लेंगे ही. पद पोस्ट को मोबाइल की तरह रिचार्ज कराना पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने जिले में डीएमएफटी में लूट का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिला के विकास के लिए डीएमएफटी के 400 से 500 करोड़ रुपये का बंदरबांट चल रहा है.
भाजपा राज्य की यह दुर्दशा नहीं देख सकती
बाबूलाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जमीन की लूट मची है. हेमंत सोरेन परिवार महाजन प्रथा से लड़ते- लड़ते राज्य का सबसे बड़ा महाजन बन गया. मुख्यमंत्री के संपत्ति की जब पूछताछ हो रही है, ईडी पूछताछ के लिए सम्मन भेज रहा तो ये भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में करोड़ों रुपए वकीलों पर खर्च कर रहे. राज्य के विद्यालयों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर्स नहीं, नर्स नहीं दवाई नहीं. राज्य सरकार भाजपा सरकार की बनाई सड़कों का मरम्मत तक नहीं करवा पा रही. गरीबों के अनाज भी दलाल बिचौलिए लूट ले रहे, और हेमंत सोरेन की तिजोरी में पैसे भेज रहे. भाजपा राज्य की यह दुर्दशा नहीं देख सकती.
भाजपा की देन है झारखंड
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड भाजपा सरकार की देन है. अटल बिहारी बाजपेई की सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर राज्य का गठन किया. कांग्रेस ने तो झामुमो मुखिया शिबू सोरेन को पैसा भी दिया और जेल भी भिजवाया. भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नदी नालों पर पुल पुलियों का निर्माण हुए, और आज मोदी जी के नेतृत्व में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है. उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने और विधानसभा में भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया.
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने चक्रधरपुर के चर्चित कमलदेव गिरी हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधिक घटना चरम पर है तथा पुलिस प्रशासन वसूली में लगे हुए है. इसके साथ ही प्रदेश में धर्मांतरण और लव जिहाद का खेल भी बड़े पैमाने पर चल रहा है.
संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, गुरुचरण नायक, जवाहरलाल बानरा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, जिला अध्यक्ष सतीष पूरी, मनोज लियांगी, सुरेश साव, गीता बालमुचू, जगदीश पाटपिंगुवा, ललित मोहन गिलुवा, संजय पाण्डेय, सुरेश साव, चंदन झा, दिनेश चंद्र नंदी, रामानुज शर्मा, बिनय लाल, उदय सिंहदेव, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता के साथ तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में आमजन मानस पहुंचे.