चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma भारतीय जनता पार्टी प्रवास योजना की विधानसभा स्तरीय बैठक शुक्रवार को स्थानीय दिलीप साव स्मृति भवन (मोदी अगेन कार्यालय) में आयोजित की गई. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि देकर कि गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में गोड्डा विधायक अमित मंडल शामिल हुए.
बैठक में विधानसभा स्तरीय वरिष्ठ कार्यकर्ता, विधानसभा कोर कमेटी, विधानसभा मंडल अध्यक्ष व उनके पदाधिकारी गण, विधानसभा मोर्चा अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, सहसंयोजक, विधानसभा मीडिया एवं सोशल मीडिया की बैठक में सम्मिलित होंगे. बैठक में विधानसभा स्तरीय गठित कमेटी का सत्यापन किया गया. बैठक के पश्चात गोड्डा विधायक श्री मंडल विधानसभा स्तरीय कई बैठकों में सम्मिलित होंगे.
बैठक में जिलाध्यक्ष सतिश पुरी, सरायकेला प्रभारी जेबी तुबिद, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, लोकसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंहदेव, संजू पांडेय, मालती गिलुवा, विजय मेलगांडी समेत काफी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.