चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा उत्साहित है. पहले जिला कार्यसमिति की बैठक और उसके बाद नगर स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में बुधवार 24 मई, 2023 को चक्रधरपुर स्थित दिलीप साव स्मृति भवन में भाजपा चक्रधरपुर नगर कार्यसमिति की बैठक नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर प्रभारी रामानुज शर्मा सम्मिलित हुए. कार्यक्रम की सुरुवात पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुस्पार्पित कर कि गई. जिसके बाद बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं का पहचान सत्र चलाया गया.
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर प्रभारी रामानुज शर्मा ने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता तन-मन से पार्टी के लिए कार्य करें. सभी कार्यकर्ता छोटी-छोटी टोलियां बनाकर मंडल से लेकर बूथ तक पहुंचकर घर- घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों के बारे में जनता को बतायें. 2024 में फिर से राज्य से लेकर केंद्र तक भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बने इसलिए अपने-अपने बूथों को मजबूत करें. जिससे आगामी चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करे तथा विजय हासिल करें.
बैठक में अशोक दास, शेष नारयण लाल, संजय मिश्रा, संजय पासवान, गौतम रवानी, विनोद शर्मा, मोहन यादव, मदन विश्वकर्मा, रवि बांकीरा, शमरेश सिंह, अर्जित वर्मा, शिवलाल रवानी, धीरज साव, अनुज गुप्ता, अभय साव, संदीप साव, अरुण साव, जिगेन्द्र प्रसाद के साथ नगर एवं जिला के पदाधिकारि अवाम तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.