चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्टिव मोड पर है. जिसकी तैयारियों को लेकर केंद्र से प्रदेश तक कि निगाहे उन सीटों पर है, जिसमे 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इन सीटों पर विजय हासिल करना पार्टी का लक्ष्य है. जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय संगठन ने कई रणनीतियां तैयार कि है.
जिसके तहत केंद्रीय संगठन द्वारा लोकसभा प्रवास कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी को लेकर सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के कोर कमेटी के सदस्य रांची में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को राँची के लिए रवाना हुए. लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत आज सिंहभूम लोकसभा सीट तथा राजमहल सीट के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी.
इस मौके पर पूर्व मंत्री बड़कुवार गागराई, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय, अमित जैसवाल, प्रताप कटिहार, बबलू शर्मा, तरुण सेवइयाँ, दीपक प्रधान के साथ तमाम कोर कमेटी के सदस्य मौजूद थे. इसके साथ ही चक्रधरपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में शेष नारयण लाल, राजेश गुप्ता, विनोद शर्मा, मोहन यादव, मदन विश्वकर्मा, अनूप शर्मा आदि मौजूद थे.