चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी एवं पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ से मुलाकात किया. इस दौरान महादेवशाल धाम में ट्रेन संख्या 18029/18030 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस तथा 08107/08108 चक्रधरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का ठहराव को लेकर मांग पत्र भी सौंपा गया. इसके साथ ही, इसके साथ ही उत्कल एक्सप्रेस के सही से परिचालन को लेकर बात किया. मौके पर उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय मौजूद थे.
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी ने कहा कि शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस तथा चक्रधरपुर एक्सप्रेस स्पेशल का ठहराव महादेवशाल श्रावणी मेला में नहीं दिया गया है, जिससे आम यात्रियों को दिक्कतें हो रही है. प्रातः राउरकेला से चक्रधरपुर एक्सप्रेस पैसेंजर चलती है, जिससे कई श्रद्धालु महादेवशाल जाना चाहते है, परन्तु इस गाड़ी का ठहराव महादेवशाल नही रहने के परिणाम स्वरुप आम श्रद्धालुओं को काफी दिक्कते हो रही है. यदि इस गाड़ी का ठहराव महादेवशाल हो जाता है, तो कई तीर्थयात्री महादेवशाल जाते. इससे रेल को अच्छी राजस्व की प्राप्ति होती.
उसी प्रकार शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस का भी ठहराव न होने के परिणाम स्वरुप आम श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हो रही है. इस कारण इस गाड़ी का ठहराव महादेवशाल में होना अति आवश्यक है. वहीं डीआरएम ने समस्या का जल्द से जल्द समाधान करते हुए इन दोनों ट्रेनों का ठहराव श्रावणी मेले के दौरान महादेवशाल धाम में करने का तथा उत्कल एक्सप्रेस के निरंतर परिचालन का आश्वासन दिया.