चाईबासा/ महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान में गुरुवार को चाईबासा के बूथ संख्या 141 में आम जानो से जनसंपर्क कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का पुस्तक एवं पत्रक बांटा गया. इसके साथ योजनाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गई.
वहीं भाजपा जिला महामंत्री प्रताप कटिहार ने कहा कि, केन्द्र सरकार की योजनाएं गांव तक पहुंच रही है. और उसका लाभ लोगों को मिल रहा है. लोगों ने खुलकर समर्थन करते हुए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया और अपना समर्थन दिया. साथी आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मतदान कर पुनः नरेंद्र मोदी जी के हाथ को मजबूत करने की बात कही. जनसंपर्क में राकेश पोद्दार, विजय राम तुरी, नटकु तुरी, रोनी तुरी, मोहन तुरी, रमेश तुरी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.