चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 122वें जयंती के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय दिलीप स्मृति भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की. सबसे पहले उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी किस चित्रकार पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.
इस मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल में जन्में, कश्मीर के भारत के साथ सम्पूर्ण विलय के लिए बलिदान हो गए. आज यदि कश्मीर में 370 नहीं है, दो झंडे नहीं हैं, दो विधान और दो प्रधान नहीं हैं तो उसका श्रेय श्यामा प्रसाद को जाता है. जिन्होंने 52 वर्ष की आयु में इतिहास रचा, स्वयं नेतृत्व की नवीन परिभाषा गढ़ी, शेख अब्दुल्लाह और नेहरू की दुरभिसंधि के शिकार हुए. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की 1980 में यही भारतीय जनता पार्टी बन गई. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कहा करते थे कि “यदि मेरे पास दो दीनदयाल हो तो मैं देश का राजनीतिक नक्शा बदल सकता हूं”.
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मालती गिलुवा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री विजय मलगडीं, दमयंती नांग, जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, जिला मंत्री अशोक दास, जिला कार्यसमिति सदस्य संजय पासवान, शिवलाल रवानी, मदन विश्वकर्मा, भाजपा नेता समाजसेवी सुरेश साव,पूर्व जिला उपाध्यक्ष शेष नारायण लाल, पूर्व जिला महामंत्री रतनलाल बोदरा, भाजपा नेता संजय मिश्रा, टोकलो मंडल अध्यक्ष रोहित प्रधान, नगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार राय, स्नेह लता भोगरा, नगर महामंत्री गौतम रवानी, नगर मंत्री अभय कुमार साव, नगर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता, सह नगर संयोजक अश्वनी प्रमाणिक, अनुसूचित जनजाति मोर्चा नगर अध्यक्ष रवि बकिरा, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष जितेंद्र महतो, पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता शेखर प्रसाद रवानी, शिवपूजन सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा, अरुण साव, रवानी जी, आलोक बॉस,गणेश ताती, सरस्वती हैसा, देवंती नाग, परविंदर चौहान, संदीप साव, जोगी प्रसाद,अमर शर्मा, लालू मुखर्जी, सुशील श्यामरीवाली, राम प्रसाद साव, वीरेंद्र राय, बजरंग महानंद, सूरज साव,मुन्ना पाड़िया, दारा,गणेश पाड़िया, दीपेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, दिलीप सिंह, राजेश जसवाल, प्रतिक जसवाल, मनीष पाड़िया, अजय साव, विशाल अग्रवाल आदि मौजूद थे.