चक्रधरपुर/ आज देशभर में बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है. मुसलमानों के लिए आज का दिन विशेष महत्व रखता है. इस्लाम धर्म में बकरीद के दिन को कुर्बानी का प्रतीक माना जाता है. बकरीद में बकरा की कुर्बानी दी जाती है, लेकिन उससे पहले मस्जिद में जाकर बकरीद यानी ईद- उल- अजहा की नमाज की अदा की जाती है.
रेल नगरी चक्रधरपुर में भी धूमधाम से बकरीद मनाई जा रही है. हजारों की संख्या में लोग मस्जिद पहुंचे और ईद- उल- अजहा की नमाज अदा की फिर एक दूसरे को ईद- उल- अजहा की मुबारकबाद दी. बकरीद को लेकर चक्रधरपुर के जामा मस्जिद में 8:00 बजे नमाज अदा की गई. इसके साथ ही शहर के अगल- अलग मस्जिदों में पहुंचकर लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की.
मुख्य स्थानों पर पुलिस प्रशासन की रही तैनाती
बकरीद को लेकर चक्रधरपुर की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. शहर में एक तरफ जहां मुख्य स्थानों पर पुलिस बल में साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके साथ ही राजबाड़ी रोड में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार विधिव्यवस्था की बागडोर संभाले हुए है. वहीं एएसपी के नेतृत्व में शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर बुधवार को फ्लैग मार्च भी किया गया. एएसपी के मुताबिक शहर में बकरीद की सुरक्षा को लेकर जिले से अतरिक्त जवानो की तैनाती कि गई हैं.