चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत केरा पंचायत के महुलबोराई से कृष्णापुर गांव जाने वाली सड़क पर स्थित कैनाल पुलिया के नीचे गुरुवार अहले सुबह किसी ने एक नवजात बच्चे को फेंक दिया. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे मछली पकड़ने जा रहे तपन कैवर्त नामक युवक को पुलिया के नीचे से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद तपन ने पुलिया के नीचे जाकर देखा और नवजात को देख उसे तुरंत गांव लेकर पहुंचा जहां इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत भट्टाचार्य को दी.
सूचना पाकर अभिजीत भट्टाचार्य गांव पहुंचे और नवजात बच्चे के इलाज के लिए तपन और उनकी माता को लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉ जेजे मुंडू के नवजात की जांच की गई. जांच के बाद बताया गया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य है. पुलिया के नीचे झाड़ी में फेंके जाने के कारण बच्चे के पैरो में चींटीयों के द्वारा काटे जाने से घाव हो गया है. जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
इधर सूचना पाकर आजसू जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा, गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि, समाज सेवी सदानंद होता, कमल प्रधान के अलावा कई लोग नवजात बच्चे को देखने के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे.