चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma जिले में इस वक्त डेंगू टाइफाइड जैसी बीमारियां लगातार अपना पैर पसार रही है. जिसके कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के सचिव बैरम खान ने अध्यक्ष शहज़ाद मंजर के निर्देशानुसार पूरे जिले में स्वास्थ्य पर कार्य कराने का आग्रह करते हुए पांच बिंदुओं पर जिला उपायुक्त को पत्र सौंपा है.
किन बिंदुओं को लेकर लिखा गया पत्र
(1) पुरे जिला में नगर पालिका, नगर परिषद व तमाम एनजीओ (स्वस्थ) को निर्देश दिया जाए की सफाई अभियान में तेजी लाया जाए, फिनायल, ब्लीचिंग, डीडीटी पाउडर का छिड़काव तेजी से कराया जाए.
(2) बीमारी से बचाव के लिए जागरूक अभियान चलाया जाए.
(3) सभी सरकारी अस्पताल अनुमंडल अस्पताल सदर अस्पताल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कराई जाए. साथ ही प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों की भी अतिरिक्त सेवा सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति में लिया जाए.
(4) सभी सरकारी अस्पतालों में दवा शत प्रतिशत उपलब्ध कराया जाए.
(5) सभी वार्डों में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया जाए.
इसके साथ ही अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर ने शहर के लोगों से आग्रह किया है कि अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान दें ताकि हमारा शहर स्वस्थ रहे और बीमारी से बचा जा सके.