चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma मौसम बदलने से अब इंसान ही नही पशु भी मौसमी बीमारी के चपेट में आने लगे है. जी हां बात छोटानागरा पंचायत की जा रही हैं. बताया जाता हैं कि छोटानागरा पंचायत में दर्जनों पशु चेचक जैसी बीमारी से पीड़ित है. ग्रामीण प्रकाश गोप ने बताया कि पशु के शरीर में काले काले धब्बे जैसे निकल आये हैं. उन्होंने कहा कि दर्जनों पशुओ में अचानक निकली इस बीमारी से ग्रामीण चिंतित है.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पशुओ को अगर जल्द दवाई नही दी गई तो उनकी जानें भी जा सकती हैं. इस बाबत पशु डॉक्टर संजय कुमार से बात करने पर कहा कि पशुओ के शरीर में जिस तरह काले रंग के धब्बे निकल आने की खबर उन्हें मिल रही है यही चेचक की निशानी है. उन्होंने कहा कि वे दो तीन दिनों में छोटानागरा जायेंगे. जरूरत पड़ी तो कैम्प भी लगाया जायेगा.
विज्ञापन