चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma शहर में अनंत चतुर्दशी की पूजा पूरे धूमधाम से मनाई गई. शहर के विभिन्न मंदिरों व घरों में अनंत चतुर्दशी में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की गई. पंडित नवल किशोर पाण्डेय के घर मे अनंत चतुर्दशी की पूजा में कई भक्त पहुंचकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की.

विज्ञापन
वहीं पंडित नवल किशोर पाण्डेय बताया कि जब भूलोक पर पाप चरम सीमा पर पहुंच चुका था, उसी समय समुद्र मंथन किया गया. उसमें भगवान विष्णु अनंत भगवान का रूप लेकर निकले. उन्होंने कहा कि भगवान अनंत की पूजा अर्चना करने से पाप से मुक्ति मिल जाती है. भक्तों को मनचाहा फल की प्राप्ति होती है. भक्तों ने पूरे क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि के लिए भगवान विष्णु की अराधना किया. इस मौके कबीर कुमार पांडेय, शिवम पाण्डेय के साथ कई महिलाएं पूजा में सम्मिलित हुई.

विज्ञापन