चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma झारखंड बिजली वितरण निगम, रांची के आदेशानुसार विद्युत चक्रधरपुर बिजली विभाग ने ऊर्जा चोरी की रोकथाम के लिए एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अजय हंस के कनीय सारणी पुरुष बादल प्रकाश, मानव दिवस कर्मी प्रदीप विश्वकर्मा, शालोम जीर्ज टोप्पो, मो कलीम एवं अन्य शामिल थे. टीम ने चक्रधरपुर शहर में विभिन्न मोहल्ले में छापेमारी कर 6 लोगों पर को अवैध रुप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया.
जिस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 4 लाख 185 रुपए जुर्माना लगाया है. शहर के पंप रोड स्थित पांडेय ब्लॉक निवासी जर्मन मंडल पर 10 हजार 125 रुपए, पंप रोड स्थित पांडेय ब्लॉक निवासी निताई पद मंडल 71 हजार 280 रुपए, संतोषी मंदिर के सामने वीरेंद्र प्रसाद पर 71 हजार 280, संतोषी मंदिर के सामने अजय विश्वकर्मा पर 24 हजार 750 रुपए, चांदमारी निवासी शकील अहमद पर 99 हजार रुपए और चांदमारी रूपा खटाल के पंकज यादव पर 1 लाख 23 हजार 750 रुपए जुर्माना लगाया गया है.
सभी 6 पर विद्युत उर्जा चोरी के आरोप में चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. जिस पर उपरोक्त अभियुक्तों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है.
शहर में हर घर का मीटर होगा चेक: खलखो
कार्यपालक अभियंता अमित खलखो ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जितने भी उपभोक्ता है उनका बिजली का मीटर चेक किया जाएगा. अगर किसी भी प्रकार का बाईपास या मीटर छेड़छाड़ पाया गया तो उस पर दंड के साथ- साथ केस किया जाएगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur