चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा शुक्रवार को आम जनताओं की शिकायत पर नगरपरिषद क्षेत्र के बंगाली टोला वार्ड नंबर 20 पंहुचे और पूरे वार्ड का दौरा कर यहां की समस्या को देखा. वार्ड वासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को जलजमाव की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि नाली निर्माण नहीं होने से यहां के लगभग 100 परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछेक व्यक्तियों के निजी स्वार्थ के कारण लगभग 1000 फीट तक नाली निर्माण नहीं हो पा रहा है, जिससे यहां के सैकड़ों लोगों के घर का पानी सड़क पर बह रहा है. जिससे कई बीमारियों का भी डर हमेशा बना रहता है. लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में तो घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. सड़के तालाब के जैसे भरी रहती है.
जनता की शिकायत सुनने और समस्या को देखने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि वार्ड वासियों को जलजमाव की समस्या से अविलंब निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा. क्योंकि अगर पानी की निकासी ही नही होगी तो आनेवाले समय में लोगों को गंभीर बीमारियों से भी जूझना पड़ेगा. इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता कर इसका सामाधान किया जाएगा.
इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनुप्रिया सोय, युवा कांग्रेस जिला सचिव विवेक कुमार, राजेश खंडेल, राकेश रंजन, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, बिट्टू मदेशिया, वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज भंसाली, सौरभ, सोनू, शुभम सहित अन्य लोग थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur