सरायकेला: इन्फो सॉफ्ट डाटा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में कांड्रा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर मुड़िया में पिसान गोल्ड चक्की आटा फ्लॉवर मिल का उद्घाटन बसंती दुर्गा पूजा के पंचमी के मौके पर आदित्यपुर के नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, राम पारस राय एवं दशई राय ने संयुक्त रूप से गणमान्यों की उपस्थिति में किया.
फ्लॉवर मिल के प्रोपराइटर वीरेंद्र कुमार सिंह यादव ने बताया कि यहां मध्य प्रदेश के फाइबर युक्त गेहूं का फुल्ली ऑटोमेटिक विधि से पिसाई एवं पैकेजिंग कर खुले बाजार में 1 किलोग्राम से लेकर 50 किलोग्राम के पैकेट में कंपनी के आउटलेट में उपलब्ध कराया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में कहीं भी मानवीय स्पर्श नहीं होगा. इस तरह ऑटोमेटिक विधि से निर्मित चक्की आटा आमलोगों को पूर्ण शुद्धता से प्राप्त होगा.
मौके पर यादव समन्वय के अध्यक्ष अजीत कुमार, देवाशीष दत्ता, कांग्रेस नेता राज किशोर यादव, राजद के सचिव देव प्रकाश देवता और राजेश कुमार यादव, समन्वय समिति के कोषाध्यक्ष इंजीनियर उमेश प्रसाद यादव, आदित्यपुर विकास समिति के संरक्षक सत्य प्रकाश, पार्षद अजय सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, रविंद्र यादव, डॉ एसके रत्नाकर, आरएन प्रसाद आदि मौजूद रहे.