चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं किसानों के साथ बालाजी खाद भंडार पुराना रांची रोड चक्रधरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना. संबोधन के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को लगभग 18000 करोड़ रुपए सीधे किसान के खाते में भुगतान किया गया.


प्रधानमंत्री के संबोधन से किसान काफी उत्साहित हुए कि आज देश के प्रधानमंत्री किसानों की आय वृद्धि की चिंता कर रहे हैं और किसान हमारे आए दिन समृद्ध हो रहे हैं. प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने पहुंचे किसानों से प्रधानमंत्री की किसानों के प्रति चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी लिया.
वहीं किसान भाइयों ने कहा कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का यह ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने किसानों को समृद्ध बनाने के लिए ऐसी योजना चलाई, इससे पूर्व किसी प्रधानमंत्री के द्वारा ऐसे कार्य नहीं किए गए. आज इनके द्वारा हम किसानों को साल में 6000 हजार रुपया मिलता है. जिससे हम खाद बीज खरीद कर खेती कर पाते हैं. प्रधानमंत्री की बहुत अच्छी कदम है यह एक मील का पत्थर साबित हुआ है. जितनी भी इनकी सराहना की जाए कम है.
इसमें मुख्य रुप से पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, शेष नारयण लाल, दीपक सिंह, विनोद शर्मा, गौतम रवानी, रूपेश साव, संदीप साव, सोनू पड़िया, दुर्योधन प्रधान, सुब्रोतो बेनर्जी, गणेश ताँती, अमर शर्मा के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur