उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का शुक्रवार को समापन हो गया. जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र के व्रतियों ने सुबर्ण रेखा और खरकई नदी के तट पर लोक आस्था के इस महापर्व के अंतिम दिन पूरे निष्ठभाव से सपरिवार शामिल हुए और उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर अपना और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. वहीं चैती छठ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही. स्वयंसेवी संगठन भी इस दौरान व्रतियों की सेवा में लगे रहे. शहर के अलग-अलग हिस्सों में बने तालाबों और जलाशयों में भी स्वयंसेवी संगठन और जिला प्रशासन मुश्तैद रही.

विज्ञापन

विज्ञापन