चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर और आनंदपुर युवा कांग्रेस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु आनंदपुर और मनोहरपुर के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश यूथ कांग्रेस के निर्देशानुसार हर घर खटाखट कार्यक्रम का आगाज झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव दीनबंधु बोयपाई की उपस्थिति में किया गया.
मौके पर युवा कांग्रेस के मनोहरपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉo दिनेश चंद्र बोयपाई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नीति- सिद्धांतों से सभी वाकिफ हैं. कांग्रेस की नीतियां देश को जोड़ने की होती है. इनके सिद्धांतों से ही राष्ट्र का निर्माण व संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की जा सकती है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी प्रारंभ कर दें. प्रदेश महासचिव द्वारा युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि अगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व लोगों को इंडिया गठबंधन सरकार की महत्वपूर्ण जनहित योजना जैसे “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” “ओल्ड पेंशन योजना” “सावित्री बाई फुले किशोरी समृध्दि योजना” “अबुवा आवास योजना” और “हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त योजना” आदि के बारे घर- घर जा कर लोगों को बताएं. मंच संचालन मेन कांग्रेस सोनुआ प्रखंड अध्यक्ष राहुल पूर्ति और धन्यवाद ज्ञापन राम सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के आनंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मोजेश जोजो, मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज अब्राहम पूर्ति, गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष उदय चेरवा, सोनुवा प्रखंड अध्यक्ष ज्योति किरण बानरा, बाल सिल्वेस्टर कोड़ाह, ब्रज जॉन हेम्बरोम, राजेंद्र बंदिया, दिनेश सुरीन, बासु बोयपाई, आदि उपस्थित थे.