चाईबासा/ Ashish Kumar Verma सांसद गीता कोड़ा के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने ABC (आदिवासी बॉयज कॉलेज) हॉस्टल चक्रधरपुर की समस्याओं को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी से विस्तार पूर्वक वार्ता किया. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा वार्ता में हॉस्टल में रसोईया की नियुक्ति, नए हॉस्टल भवन में बिजली व पानी की समस्या पर बिंदुवार वार्ता की.
वार्ता में जिला कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हॉस्टल में रसोईया की नियुक्ति राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है. विभाग द्वारा सरकार को समस्या से अवगत करा दिया गया है अब राज्य सरकार जितनी जल्दी रसोईया की नियुक्ति हेतु जितनी जल्दी वैकेंसी निकालेगी, तो समस्या का समाधान हो जाएगा. ज्ञात हो कि सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने दिनांक 30-07-2022 को रसोईया की नियुक्ति को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल को पत्र लिखा गया था.
जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि नये हॉस्टल भवन में बिजली कनेक्शन व पानी के लिए उपायुक्त महोदय को पत्र लिखकर दिया गया है. जल्द ही विद्यार्थियों को नये भवन में बिजली व पानी की सुविधा मिल जाएगी.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त करने के बाद कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी से वार्ता काफी साकारात्मक रही. आगे श्री बांकिरा ने कहा कि सांसद श्रीमती गीता कोड़ा द्वारा छात्र हित में लगातार बेहतर कार्य किए जा रहे हैं और श्रीमती गीता कोड़ा के प्रयास से ही पिछले दिनों छात्रों को नये हॉस्टल भवन भी सुपुर्द किया गया था और आगे भी छात्रों के सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.