चाईबासा: सदर अनुमंडल कार्यालय के सामने युवा कांग्रेस ने तीन सूत्री मांगों को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व में धरना- प्रदर्शन किया. विगत दिनों जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया ने उपायुक्त को ज्ञापन पत्र सौंपकर इन सभी मुद्दों को लेकर ध्यान आकृष्ट करवाया था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उक्त तीनों मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी दिनों सड़क जाम व ऑफिस में तालाबंदी भी की जाएगी. कार्यक्रम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेखर दास, पंचायती राज प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीत शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार रज्जक, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रीतम विवेक विशाल, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य ने भी संबोधित किया.
बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के निवासियों को विगत कई दिनों से जिले में व्याप्त जनसमस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके तहत एनएच 75 ई एवं अन्य मुख्य सड़कों के खराब होने के कारण नो एंट्री खुलने पर अत्यधिक धूल- मिट्टी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. साथ ही धूल युक्त भोजन करना पड़ रहा है. सड़क के किनारे लगे हुए फसल बर्बाद हो रहे हैं, जिसके लिए जल छिड़काव की व्यवस्था किए जाने की मांग की. जिले के प्रखंड कार्यालय में जाति, आय, आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया काफी धीमी है जिसके कारण कई महत्वपूर्ण कार्य सही समय पर पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं, जिसे तय समय पर पूर्ण करवाने की मांग की गयी. बताया गया कि पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तरीय विकास कार्यों में ग्रामसभा की स्वीकृति संदेहास्पद लगती है, जिसे पारदर्शी पूर्ण (वीडियोग्राफी) तरीके से कराने की मांग की गई, ताकि विकास कार्य बाधित न हो पाए. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बंकिरा, धरना कार्यक्रम के संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष सुरेश सावैयां, संचालन युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजू कायम, जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार रजक, पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीत शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर गागराई, रूपेश पूर्ति, संजीत तिरिया, सुनील बिरुली, युवा कांग्रेस के चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो, चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास, सदर विधानसभा अध्यक्ष नारंगा देवगम, जगगनाथपुर विधानसभा अध्यक्ष धीरज गगराई, आकाश कांडेयांग, अनूप करने, रंजीत यादव, विजय सिंह तुबिद, विजय दास, प्रवीण नाग, जीतू बारी, मुकेश कुमार, दीनदयाल महिस्पाल आदि उपस्थित थे.