चाईबासा / Jayant Pramanik: पश्चिमी सिंहभूम जिले में विश्व पर्यावरण सप्ताह को लेकर सोनुआ स्थित संतरा रेंज के द्वारा कई जगहों पर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सोमवार को जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. विश्व पर्यावरण सप्ताह को लेकर कोल्हान वन प्रमंडल के डीएफओ अभिषेक भूषण के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सोनुवा स्टेशन में सफाई अभियान चलाते हुए वन कर्मियों ने रेल यात्रियों को प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं कर बाजार जाने वक्त घर से थैला लेकर जाने की अपील किया.
वहीं, गोइलकेरा के बडैला गांव में कोल्हान रेंज के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर वृक्षों के संरक्षण को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान वृक्षों को बचाने के लिए वृक्षों का रक्षा बंधन किया गया.सैदवा रेंज के द्वारा बरकेला के डांगुरपी गांव में किसानों को रसायन खाद का उपयोग नहीं करते हुए जमीन को हर समय उपजाऊ बनाने के लिए रसायन मुक्त खाद के रुप में जैविक खाद का उपयोग को लेकर जागरुक किया गया.
इस दौरान करकट्टा गांव में स्थानीय लोगों व वनकर्मियो के द्वारा संयुक्त रूप से श्रमदान कर तलाब के किनारे साफ सफाई करने के साथ पौधारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण सप्ताह 26 मई से आगामी पांच जुन तक मनायी जा रही है। इस दौरान इस तरह कई जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मौके पर प्रभारी वनपाल संतोष कुमार, वनरक्षी सानो हेम्ब्रम, गुरा माण्डी, मंगल सिंह समड, अजय मुंडारी, रवि शंकर हेंब्रम, ग्रामीण आदि मौजूद रहे.