चाईबासा/ Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाकपा माओवादियों ने सारंडा जंगल के सुदूरवर्ती गांवों के मतदाताओं को बूथ स्थल पर जाने से रोकने के लिए रात से ही प्रयास तेज कर दिया है. इसी क्रम में नक्सलियों ने 13 मई की अहले सुबह सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना व दीघा पंचायत अंतर्गत हतनाबुरु-मारंगपोंगा के बीच मुख्य ग्रामीण सड़क पर दो जगह पेड़ काटकर गिरा दिया है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार से संबंधित बैनर भी लगाया है.
पेड़ गिरने से उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है. साथ ही ग्रामीणों में भय का भी माहौल है.नक्सलियों ने जिस स्थान पर पेड़ काटा है, वहां सड़क के एक तरफ ऊंची पहाड़ी है. वहीं दूसरी तरफ गहरी खाई और नदी है. इसकी वजह से उस रास्ते से बाइक भी पार नहीं हो पा रहा है. सारंडा के कई गांवों में जाने का अकेला यह सड़क मार्ग है.
सारंडा के मारंगपोंगा, दीकुपोंगा, उसरुईया, होलोंगऊली, बालीबा, कुमडीह, कुदलीबाद, कोलायबुरु सहित कई गांवों के ग्रामीण इसी मार्ग से सोनापी स्थित मतदान केंद्र वोट देने जाते हैं. सोनापी मतदान केंद्र से उक्त गांवों की दूरी 10 से 25 किलोमीटर तक है. ऐसे में बिना वाहन के बूथ तक जाना मुश्किल है.