चाईबासा/ शहर के हृदय स्थली जैन मार्केट चौक से खादी भंडार चौक तक एवं नगर परिषद कार्यलय मार्ग आमला टोला क्षेत्र सेन्ट्रल बैंक चौक से होटल शिफा मेनोर तक नगर परिषद चाईबासा द्वारा कालीकरण सड़कों का निर्माण कराया गया है, जिससे उल्लेखित सड़कों की ऊंचाई बढ़ गई है और सड़कों के किनारे की ऊंचाई घट गई है.
जनहित में सड़कों के किनारे पेवर्स ब्लॉक अथवा ढलाई करवाने की नितांत आवश्यकता है. सड़कों की ऊंचाई कम रहने की स्थिति में आमजन को काफी परेशानी होती है वहीं स्थानीय लोग आए दिन चोटिल हो रहे है. मामले पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को प. सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर मांग पत्र सौपा है.
पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि
नगर परिषद चाईबासा की भी उदासीनता इस संदर्भ में दृष्टिगोचर होती है. नगर परिषद को यह चाहिए था कि स्थानीय लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखे पर इस संदर्भ में पूरी उदासीनता बरती जा रही है. त्रिशानु राय ने आगे कहा कि जनहित में भौतिक सत्यापन कराकर नगर परिषद के किसी भी मद से कालीकरण सड़को के किनारे पेवर्स ब्लॉक या ढलाई करवाया जाए.