जमशेदपुर: सरायकेला में पांच साल पूर्व चोरी के उद्देश्य से गांव में घुसे तबरेज की ग्रामीणों ने पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था. जेल में तबियत खराब होने पर उसकी एक हफ्ते बाद मौत हो गई थी. उसके बाद न केवल झारखंड बल्कि पूरा देश सुलग गया था. चोर तबरेज को नायक की तरह पेश किया गया और उसके लिए सरकार और इस्लामिक संगठनों ने खजाने खोल दिए. एक चोर की पत्नी को करोड़ों रुपए का आर्थिक सहयोग दिया गया. इतना ही नहीं तबरेज के कातिल आज सलाखों के पीछे हैं. उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. ठीक है कानून अपना काम कर रही है मगर दो दिन पूर्व पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी में तीन- तीन बिहारी फेरीवालों की निर्मम हत्या के बाद खामोशी क्यों ? यह कहना है बिहार- झारखंड एकता मंच के युवा नेता सागर तिवारी का.
उन्होंने बयान जारी कर कहा कि गुदड़ी में हुए तीन- तीन बिहारी फेरीवाले की हत्या महज हत्या नहीं बल्कि संविधान की हत्या है. इस मामले को लेकर सरकार और प्रशासन भी मौन है. इसे महज हत्या से जोड़कर देख रही है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत झारखंड में व्यापार करने वाले बिहारियों को निशाना बनाया जा रहा है. झारखंड में बिहारी समाज का अस्तित्व खतरे में है. अब समय आ गया है झारखंड के बिहारी एकजुट हों और अपने हक और अधिकार के लिए आगे आए. गुदड़ी में हुए तीन बिहारी भाइयो की हत्या ने पूरे झारखंड की राजनीति पर सवाल खड़ा कर दिया है. अपने देश के भीतर अब कोई कहीं भी व्यापार नहीं कर सकता है तो ये सीधे तौर पर सविधान और क़ानूनी व्यवस्था को नकारना है. झारखंड सरकार का काम राज्य में रह रहे लोगो की रक्षा करना है पर झारखंड में उल्टा हो रहा हैं. यहां लोगो को लड़वाकर राजनीति की जा रही है. पर अब बिहार- झारखंड एकता मंच बर्दास्त नहीं करेगा. क्योंकि अपने लोगो की जान और व्यापार की रक्षा करना समाज का काम हैं और समाज ये काम जरूर करेगा.
बिहार-झारखंड एकता मंच सरकार से मांग करता हैं कि 72 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ़्तारी हो और उसे फांसी की सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना करने से पहले अपराधी की रूह काप जाए. सरकार द्वारा अगर कड़ा क़ानून नहीं बनाया जाता है ऐसे मुद्दे पर तो पूरा देश को नुक़सान होगा जो देश को कई दशक पीछे लेकर चला जाएगा. घटना के बाद जो भी व्यापारी पश्चिम सिंहभूम छोड़कर भागे हैं उन्हें बुलाकर वापस उनको व्यापार में सहयोग करना चाहिए ताकि मानवता का मिशाल कायम हो.