CHAIBASA बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे आयकर विभाग ने पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में दबिश दी. जहां आयकर अधिकारियों ने टीपीएसएल समूह के आवास व कार्यालय में कार्रवाई शुरू की है. जमशेदपुर और रांची से आई संयुक्त टीम ने यहां आयकर से संबंधित अपनी जांच शुरू की है.
टीपीएसएल समूह मुख्य रूप से लौह अयस्क के कारोबार से जुड़ा हुआ है. कंपनी का हेड ऑफिस चाईबासा में है. इसके अलावा कोलकाता राउरकेला में भी इसके कार्यालय हैं. कंपनी का पश्चिम सिंहभूम जिला के नोवामुंडी प्रखंड में आवंटित लौह अयस्क खदान 10- 12 साल से बंद है. कंपनी के नाम से एक खदान ओडिशा के जोड़ा में आरपी साव के नाम से आवंटित थी. इसकी लीज अवधि 31 मार्च 2020 में ही समाप्त हो चुकी है.
वर्तमान में ओडिशा के झाड़सुगुड़ा में टीपीएसएल गोल्ड के नाम से स्टील रॉड का उत्पादन किया जा रहा है. कंपनी का एक स्पंज कारखाना राउरकेला में भी संचालित हो रहा है. आयकर विभाग की टीम 10 से 12 गाड़ियों में सुबह- सुबह चाईबासा पहुंची है. 30 से अधिक आयकर अधिकारी जांच के लिए कंपनी के कार्यालय और आवास में पहुंचे हैं. मामले में आयकर अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. यह रेड है या सर्वे यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.