चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सोनुआ प्रखंड के शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सोनुआ प्रखंड कार्यालय में बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षक संवर्ग को भी राज्यकर्मियों की तरह एमएसीपी का लाभ देने, सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष करने, शिशु शिक्षा भत्ता का लाभ देने, एनपीएस में जमा राशि वापस देने, राज्य प्रशासनिक सेवा की सीमित परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति देने समेत अन्य मांगें शामिल हैं.


विज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल में जयकिशन प्रधान, राम कुमार हेंब्रम, कार्तिक महतो, गौरांग नायक, इंद्र देव महतो, प्रेम लाल सोय, फ्रांसिस भेंगरा और अन्य शिक्षक शामिल थे.

विज्ञापन