चाईबासा/ Ashish Kumar Verma टाकू आमसभा की ऑनलाइन बैठक डॉ राजेन्द्र भारती की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई. साथ ही मंगलवार को सभी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर घटना का विरोध प्रदर्शन किया. बैठक में ग्रेजुएट कॉलेज की आवश्यकता आधारित शिक्षिका पूजा सिन्हा द्वारा डॉ रश्मि कुमारी पर किये गए जानलेवा हमले पर कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक क्या कदम उठाएगा, इसपर विस्तार से चर्चा की गई. सदस्यों ने अपने मंतव्य और सुझाव पेश किए. बैठक में टाकू कार्यकारिणी के सभी सदस्यों समेत कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों से करीब 50 शिक्षक शामिल हुए.
वहीं कोल्हन विश्वविद्यालय टाकू के सदस्यों ने इस मारपीट के विरोध में काला बिल्ला लगाकर काम किया. बैठक का संचालन टाकू के महासचिव प्रो. इन्दल पासवान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनय कुमार गुप्ता ने किया. सभी शिक्षको ने पूजा सिन्हा के कायराना, अनैतिक और वहशियाना कुकृत्य की एक स्वर में भर्त्सना किया और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
*बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिया गया*
1. पूजा सिन्हा की ग्रेजुएट कॉलेज परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई जाए, ग्रेजुएट कॉलेज शिक्षक संघ, अपने प्राचार्य को इस संबंध में एक आवेदन समर्पित करेगा
2. पूजा सिन्हा पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज हो.
3. टाकू के सभी शिक्षक अखबार और सोशल मीडिया में पूजा सिन्हा के इस कुकृत्य की निंदा करते हुए संदेश जारी करें.
4. पूजा सिन्हा के इस अमानवीय और अनैतिक कृत्य के लिए निबंधित शिक्षक की सेवा शर्त की कंडिका 2 (11) के अनुसार अविलंब ग्रेजुएट कॉलेज के प्राचार्य, उसे टर्मिनेट करने की प्रक्रिया शुरू करें.
5. आज सभी कॉलेज और पीजी डिपार्टमेंट्स के शिक्षक काला बिल्ला लगाकर इस घटना का विरोध किया और इसकी निंदा करें
6. यदि इस बीच पूजा सिन्हा पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो 04 अक्टूबर को सभी महाविद्यालयों और पीजी डिपार्टमेंट्स के सभी शिक्षक कुलपति से मिलेंगे, उस दिन सभी कैजुअल लीव पर रहेंगे.7.
7. इतना सब कुछ होने के बावजूद पूजा सिन्हा उसी तेवर में हैं, उसने डॉ रश्मि कुमारी, विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग को व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव कर दिया.
8. उसका साक्ष्य भी है, ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य इसे अविलंब संज्ञान में लें.
9. ग्रेजुएट कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा पीड़ित शिक्षिका और जानलेवा हमला करने वाली शिक्षिका को एक जैसा ही शोकॉज किया गया है, ये बिल्कुल गलत है.
10. पूजा सिन्हा के इस कुकृत्य में जिन लोगों की भी परोक्ष सहभागिता है, उसका भी नाम उजागर होना चाहिए, और उसपर भी मामला दर्ज होना चाहिए.
11. डॉ रश्मि कुमारी पर जानलेवा हमले के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है इसके लिए अलग से लीव पर विचार हो.
12. पूरा टाकू परिवार सदस्य डॉ रश्मि कुमारी के साथ खड़ा है.